Healing Power In Hindi ईश्वर ने शरीर में कोई भी छोटी-मोटी चोट को स्वयं ठीक करने का गुण दिया है उसी प्रकार मानसिक स्तर पर भी आपके पास ऐसे छमता होती है लेकिन कई बार हमें इसका ज्ञान नहीं होता है और न ही तरीका। इसे या तो आप सीख सकते है या किसी हीलिंग एक्सपर्ट की हेल्प ले सकते है।
हीलिंग क्या होती है ? - what Is Healing In Hindi
हीलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे मानसिक स्तर, शारीरिक, चोट, रोग, अतीत आदि को गहराई से ठीक किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य आपको पुनर्जीवित व संतुलित कर आत्मिक और मानसिक सुख की प्राप्ति देना है।
हीलिंग पावर क्या है in Hindi?
कोई भी तकनीक(साधन) से जब आप मानसिक और शारीरिक रूप से तबियत व हालात में सुधार करते है तो प्रक्रिया अपनी healing power को दर्शाता है। वही आपकी बॉडी में भी हीलिंग पावर होती है जो चोट और छोटी बीमारियों को ठीक करती है। इसके अलावा mental health जैसे बचपन के किसी ट्रामा, डर को हटाने और इस प्रकार के किसी हादसे हीलिंग की पावर की वजह से ठीक किये जाते है इसे आप सीख भी सकते है।
शरीर में हीलिंग पावर कैसे बढ़ाएं?
वैसे तो शरीर में खुद को heal करने की एबिलिटी होती है लेकिन प्रोटीन, विटामिन्स और व्यायाम द्वारा इसकी छमता बढ़ा सकते है।
मूलाधार चक्र(root chakra) कैसे जाग्रत करें और असंतुलन होने के लक्षण इन हिंदी
हीलिंग की तकनीक - Techniques Of Healing In Hindi
हीलिंग कई तरह से की जाती है जैसे - रेकी हीलिंग, एरोमा थेरेपी, प्राणायाम, मैडिटेशन, योग, चक्रास हीलिंग, इनर चाइल्ड हीलिंग, क्रिस्टल थेरेपी, वॉइस थेरेपी, काउन्सलिंग आदि। यह सभी आपके अंदर संतुलन को बढ़ाकर डर, बीमारी, संकट, डिप्रेशन, एंग्जायटी, ट्रॉमा को दूर कर सकती है।
हालिंग आपके धर्म, रीती-रिवाज और कुछ सिद्धांतो से जुडी भी की जाती है इससे स्वयं को अधिक आसानी से खुद को हीलिंग तकनीक से जोड़ पाएंगे।
इनका प्रभाव सबसे अधिक मन और दिमाग पर पड़ता है क्योंकि यही से हीलिंग एनर्जी(healing energy) आपके कोशिकाओं में प्रवेश करती है इसलिए मन को एकाग्र करने का प्रयास करे।
हीलिंग के प्रकार - Types Of Healing In Hindi
मानसिक स्तर पर हीलिंग
इसमें प्राणायाम, आदि द्वारा अपने मन एकाग्रचित कर उपचार किया जाता है इससे अवसाद जैसी परेशानियों दूर हो सकती है।
आध्यात्मिक हीलिंग
स्पिरिचुअल हीलिंग में आपके अध्यात्म के स्तर(spiritual level) को सुधारा जाता है इसमें आभार प्रार्थना(gratitiude), क्रिस्टल थेरेपी, रेकी और एंजेलिक हीलिंग, मैडिटेशन, प्राणिक थेरेपी का उपयोग किया जाता है।
शारीरिक स्तर पर हीलिंग
यदि आपको कोई रोग है तो दवाईओं के साथ हीलिंग कर सकते है। ऐसे में अरोमा थेरेपी, योग, मैगनेटिक थेरेपी बहुत मददगार होती है।
ऊर्जा चिकित्सक द्वारा
इसमें आपके शारीरिक और मानसिक दोनों को ही उनके संकट और रोग आधार पर उर्जाये भेजी जाती है। इसमें रेकी , क्वांटम हीलिंग, उर्जायें को बैलेंस करना अदि शामिल किया जाता है।
डिस्क्लेमर
इस लेख में हीलिंग पावर के बारे में बताया गया है जो केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है इसलिए किसी भी तकनीक का उपयोग करने से पहले हीलिंग एक्सपर्ट की सलाह ले।